अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

लाखो रुपये के गांजे के साथ, अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार 

लाखो रुपये के गांजे के साथ, अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार 

तहलका न्यूज़ दुर्ग// थाना नेवई क्षेत्रांतर्गत पुलिस टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष  सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान टीम को विशेष सूत्रों से पता चला की कोमना नोवापाड़ा उड़िसा निवासी जीना तांडी एवं व्यासदेव मांझी उड़िसा आई 20 वाहन क्रमांक ओ.डी.02 बी.एम.6709 में मादक पदार्थ गांजा लेकर आये है जिसे लोकल सप्लाई करने के लिए विवेकानंद यूनिवसिटी के पास नेवई बस्ती में परिवहन करने की सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर कोमना नोवापाड़ा उड़िसा निवासी जीना तांडी एवं व्यासदेव मांझी को पकड़ा गया। मौके पर विधिवत् इनकी तालाशी लेने पर उक्त आरोपियों के अलग-अलग कब्जे से जुमला 19 पैकेट में तकरीबन 14 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। जिससे मौके पर कार्यवाही करते हुए उक्त नशीली पदार्थ एवं वाहन जुमला कीमती तकरीबन 7.30 लाख रूपये की मषरूका बरामद कर जप्त किया गया। मौके पर ही आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की गयी। थाना नेवई से आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 180/2024 धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत् पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button