तोहफा हो तो ऐसा, जो आपके रहने, ना रहने से भी लोगो के आते रहे काम। डॉ. मानसी ने 40 हजार माता-पिता को परोपकारी पौधे किए भेंट
तहलका न्यूज दुर्ग// जरूरी नहीं कि हम लोगों को पैसे देकर उनकी मदद करें या उनके लिए काम करके उनकी सेवा या मदद करें, लोगों की सेवा करने के कई तरीके हैं जैसे आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम वृक्ष लगाकर भी लोगों की सेवा कर सकते हैं। जैसा कि आप सभी को पता है कि वृक्ष परोपकार के लिए प्रकृति में विद्यमान है। यैसा ही परोपकार की भावना से ओत प्रोत डॉ. मानसी 20 साल से पौधे गिफ्ट कर रहीं इन इस पहल से आज हजारों पौधे वृक्ष का रूप ले चुके हैं। डॉ. मानसी गुलाटी ने बताया कि उन्हें पर्यावरण से काफी लगाव है। अब तक वह लगभग 40 हजार से अधिक बच्चों के माता पिता को पौधे भेंट कर चुकी हैं।
बच्चों के जन्म पर पौधे लगाकर करें नेक काम।
वह श्री रमेश चंद्र फाउंडेशन नाम से एक संस्था पिछले 20 साल से चला रही हैं। यह संस्था पर्यावरण पर ही विशेष रूप से काम करती है। इस संस्था को शुरू करने के बाद से पिछले 20 साल में डॉ. मानसी ने जितने भी प्रसव कराए हर नवजात के माता पिता को एक पौधा भेंट किया। माता पिता को पौधा देते समय वह उन्हें बताती हैं कि ये पौधा उनके बच्चे के जन्म की पहचान है, जो कि उसके जन्म स्थान से मिला है। इस पौधे को अपने घर या आसपास जहां भी रोपना उसकी सेवा और देखभाल अपने बच्चे की तरह ही करना। इस तरह से अब तक वो लगभग 40 हजार से अधिक बच्चों के माता पिता को पौधा भेंट कर चुकी हैं।