अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

महिला को कर्ज देने के नाम पर उसी के परिचित ने किया धोखाधड़ी, मामला कोतवाली थाने मे हुआ दर्ज 

महिला को कर्ज देने के नाम पर उसी के परिचित ने किया धोखाधड़ी, मामला कोतवाली थाने मे हुआ दर्ज 

तहलका न्यूज़ दुर्ग// कर्ज के रूप में रकम देने के बाद आरोपी ने पीड़िता द्वारा दिया गया चेक भी अपने पास रख लिया और दबाव पूर्वक पीड़िता से दो पहिया वाहन फाइनेंस करा कर अपने नाम पर इकरारनामा बना कर धोखाधड़ी की। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक आवासीय पारा मुढी़ पार थाना सोमनी जिला राजनांदगांव निवासी गीता परवार की जान पहचान दुर्ग निवासी जितेंद्र दिल्लीवार से थी। उनके ही एक परिचित साईं नगर उरला निवासी जयकुमार चौहान से भी पीड़िता की जान पहचान हुई। पीड़िता को रकम की आवश्यकता होने पर उसने जय कुमार से 100000 रुपए ब्याज पर लिए थे। इसके बदले में उसने एक चेक भी आरोपी को दिया था। इस रकम में से पीड़िता ने 90000 रुपए वापस कर दिए थे परंतु आरोपी ने बचत व ब्याज राशि को मिलाकर पुन 100000 रुपए का हिसाब पीड़िता को बताया। इस पर पीड़िता ने कहा कि वह रकम थोड़ा-थोड़ा करके वापस दे देंगी। इसके बाद आरोपी जयकुमार ने पीड़िता पर दबाव बनाते हुए कहा कि एक मेरे पास सुझाव है इससे तुम्हारा कर्ज भी छूट जाएगा और उसके बदले में 100000 रुपए भी तुम्हें दे दूंगा। उसने पीड़िता से कहा कि फाइनेंस कंपनी से दो पहिया वाहन फाइनेंस करा कर दे दो मै तुम्हें रकम दे दूंगा। इसके बाद आरोपी उसे आदर्श नगर स्थित एक फाइनेंस कंपनी तथा साईं राम होंडा स्टेशन रोड दुर्ग भी लेकर गया। आरोपी शोरूम के बाहर खड़ा रहा और पीड़िता से वाहन फाइनेंस करवाया। इसके कुछ दिन बाद आरोपी ने गाड़ी अपने पास रखा और एक इकरारनामा तैयार कर पीड़िता से उस पर हस्ताक्षर कर लिया और रकम भी नहीं दी। परेशान पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है।

Related Articles

Back to top button