कचरे से लोगो को मिला रोजगार साथ ही शहर स्वच्छता की ओर हुआ अग्रसर
तहलका न्यूज दुर्ग// नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शहर से कचरा साफ होने के साथ-साथ लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। प्रतिदिन घरों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को एल.एल.आर.एम. सेंटर में एकत्रीकरण किया जा रहा है। उन कचरो को परिष्कृत कर अलग-अलग रूप में बांटा जाता है स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निकलने वाले कचरे को बेच दिया जाता है जिससे उनका आय होता है इसी के आमदनी से उनका घर चलता है, यही कचरा रिसायकल के द्वारा पुनः वस्तु के रूप में हमारे सामने आ जाता है जिसे हम लोग पुनः उपयोग करते हैं हमारे इतने प्रयास से शहर साफ-सुथरा एवं स्वच्छ-सुन्दर बन जाएगा।
आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने निगम क्षेत्र में घरो से निकलने वाले गीला एवं सूखा कचरे को निगम के एस.एल.आर.एम. सेंटर यानी सॉलि़ड एंड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट में एकत्रीकरण करने के निर्देश दिये है। निगम क्षेत्र में 9 एल.एल.आर.एम. सेंटर बनाये गये है जिसमे जोन-01 क्षेत्र के नेहरू नगर रैश्ने आवास, राधिका नगर, 11वीं बटालियन के पास, पिली मिटटी चौक, नेहरू नगर पूर्व में स्थापित है इसी प्रकार जोन-2 के ट्रेचिंग ग्राउण्ड के पास, जोन-03 के मदर टेरेसा नगर संतोषी पारा, जोन-4 के आई.टी.आई. के पीछे कचरा एकत्रीकरण का कार्य जारी है। कचरे का संग्रहण कर मशीन के माध्यम से खाद बनाने का कार्य भी निगम द्वारा किया जा रहा है।
नगर निगम भिलाई, शहर में निवासरत नागरिको से अपील करती है की अपने घर से निकलने वाले गीला एवं सूखा कचरो को अलग-अलग डब्बो में डालकर निगम के कचरा एकत्र करने वाले टीम को दे। एक साथ सब प्रकार का कचरा डाल देने से बदबू फैलता है जिससे शहर में प्रदूषण बढ़ता है हमारी माताएं बहने जब व्यापारी वर्ग बस इतना करें कि अपने घरों, दुकानों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग डब्बे में डालकर सफाई कर्मचारी को दिया करें, जिससे कचरो का संग्रहण करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। एक छोटा सा प्रयास शहर को स्वच्छ बनाने में बहुत बड़ा सहयोग होगा।