अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

भिलाई निगम ने गंदगी फैला रहे भैंस खटालों पर की कार्रवाई, 3 दिन का दिया मोहलत, खटाल नहीं हटाने पर गाय–भैंस को भी किया जाएगा जप्त

तहलका न्यूज दुर्ग// निगम भिलाई क्षेत्र के वार्ड 27 शास्त्री नगर में नाली में गंदगी फैला रहे तीन भैंस खटाल मालिकों पर कार्रवाई की गई। उनसे 4500 रुपया का चालानी कार्रवाई भी किया गया है, सनद रहे की भैंस खटाल संचालकों को बार–बार मना करने के बाद भी नहीं मानते हैं, नाली में गोबर फेंकते हैं नाली जाम कर देते हैं, कचरा सड़क पर कचरा फैला देते हैं, नगर निगम भिलाई द्वारा कई बार कार्रवाई की गई इस बार 3 दिन का समय उनके द्वारा मांगा गया है 3 दिन के बाद अगर भैंस खटाल  नहीं हटेगा तो उन पर विशेष कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया जाएगा साथ ही गाय भैंस को भी जब तक कर लिया जाएगा,  गंदगी फैलाने वाले पंकज यादव, मनोज यादव, अजय यादव, इंदिरा यादव, लखन लाल यादव सभी ने अपनी भैंस खटाल हटाने के लिए 3 दिन का समय मांगा है जो उन्हें दिया गया है।  नगर निगम भिलाई एक तरफ सफाई अभियान चला रहा है दूसरे तरफ खटाल मलिक गंदगी फैला रहे हैं।

Related Articles

Back to top button