सेट परीक्षा में ईडब्ल्यूएस का नियम लागू करने के लिए छात्रों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को सौंपा ज्ञापन
तहलका न्यूज बिलासपुर// छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा सेट (2024) उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल लेने जा रहा है। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को सहायक प्राध्यापक पद के लिए योग्य घोषित करते हुए प्रमाणपत्र दिया जाता है। ये छात्रों का कहना है कि यह परीक्षा पूरी तह यूजीसी नेट के मापदंडों के अनुसार आयोजित की जाती है, व जिसमें विभिन्न विषयों में वर्गवार कटऑफ अंक के साथ परीक्षा परिणाम जारी किया जाता है। यह अवसर छात्रों को 2019 के बाद मिल रहा है। इन 5 वर्षों में कई छात्र स्नातकोतर होने के बाद इस परीक्षा में शामिल होंगे, लेकिन इस महत्वपूर्ण परीक्षा में प्रदेश के ईडब्ल्यूएस के योग्य छात्र वंचित हो जाएंगे, इसे आगे देखते हुए इस परीक्षा में भी ईडब्ल्यूएस का नियम लागू किया जाए। वहीं छात्रों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह को बताया कि प्रदेश में राज्य कोटा के नीट की सीटों में बहुत पहले से ही ईडब्ल्यूएस का प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया गया है, जबकि अन्य सभी प्रवेश, भर्ती एवं योग्यता परीक्षाओं में इसे अब तक लागू नहीं किया गया है। जिससे प्रदेश की विभिन्न परीक्षाओं में यह वर्ग लगातार कई वर्षों से वंचित हो रहा है। जबकि अन्य प्रदेश में यह लागू हो चुका है।