अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

जैसे को तैसी सजा! मारपीट कर वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपियों को पुलिस ने सड़कभर घुमाकर बनाया वीडियो

तहलका न्यूज दुर्ग// जिले में मारपीट कर वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सड़क में घुमाया। प्रार्थी युवराज ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी शुभम नंदी, आयुष तिवारी, लक्की ठाकुर ने प्रार्थी युवराज ठाकुर से पैसा लिया था जिसे मांगने के लिए शुभम नंदी के एमपीईबी कालोनी भिलाई 03 के खण्डहर क्वाटर में जाने पर शुभम नंदी, आयुष तिवारी, लक्की ठाकुर तीनों के द्वारा प्रार्थी को कमरे में बंद कर, हम लोगो से पैसा मांगने के लिए आये हो, तुम पुलिस में हमारे खिलाफ मुखबीरी करते हो, जेल भिजवाये थें हमारा 10 हजार रूपये खर्च हुआ है उसे दो नहीं तो तुमको जान से मार डालेंगे ऐसा कहकर तलवार दिखाकर डराते हुए दोनो हाथों को गमछा से बांधकर हाथ मुक्का व बेल्ट से मारपीट कर विडियो बनाने व उक्त विडियो को वायरल किये जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।

इसके बाद मारपीट कर वीडियो वायरल करने वाले अरोपी शुभम नंदी, लक्की ठाकुर का पतासाजी कर आज 1 जून 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी भिलाई, खुर्सीपार, नेवई, सुपेला में चोरी व अन्य मामलों के कई प्रकरण दर्ज हैं। इस तरह से वीडियो वायरल करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button