छत्तीसगढ़जुर्म

Breaking News: गोल्ड मेडलिस्ट महिला की मौत, 3 माह पहले हुई थी सादी,जानिए पूरा मामला….

रायपुर,महासमुंद बसना/ गोल्ड मेडलिस्ट महिला की मौत पर परिजनों का आरोप दहेज के लिए हत्या स्कूलो मे पढ़ाने के दौरान हुई जान पहचान दोनों स्कूलो मे शिक्षक परिजनों ने और क्या आरोप लगाया!

महासमुंद जिले के बसना थाना अंतर्गत ग्राम देवरी में एक नवविवाहित महिला की संदिग्धावस्था में मौत हो गई है। घटना रात की है मृतक के परिजनों को रात मे सुचना मिला की मृतिका उर्मिला साव पति कपूरचंद साव उम्र 25 वर्ष की शादी 3 माह पूर्व ही हुई थी जिसकी रात को मृत्यु हो गई है बताया गया मृतिका ग्राम छुआरी पतेरा से शादी होकर ग्राम देवरी आई थी बताया गया की रात को मृतक के ससुराल वालो ने मृतक महिला के परिजनों को सूचना दिया की उर्मिला साव की मृत्यु हो गई है,!
जिसके बाद रात से ही जीस रूम मे मृत्यु हुई थी उसको घर वालो ने स्वयं ही सील कर दिए थे

कल सुचना के बाद बसना पुलिस और तहसीलदार के मौजूदगी में पंच नामा तैयार कर कल सील हुई कमरा को खोला गया। जिसमें नवविवाहिता मृतिका उर्मिला साव पति कपूरचंद साव की लाश मृत अवस्था में बेड पर पड़ी मिली। लाश को जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत किस कारण हुई पता चल सकेगा।

मृतिका के पिता राम कुमार साव छुआरी पतेरा ने बेटी उर्मिला साव के मृत्यु पर आरोप लगाते हुए कहा की उर्मिला शाव की हत्या हुई है 3 माह पहले ही शादी हुई बेटी के ससुराल वाले मोबाइल मे बात भी नहीं करने देते थे कल रात को अचानक फोन आया की आपकी बेटी उर्मिला साव की मृत्यु हो गई ज़ब आकर देखें तो शव पर कई जगह चोट के निसान देखने को मिले है परिजनों ने निष्पक्ष जाँच कर कार्यवाही की मांग की है

तहसीलदार बसना,ASI महेन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक बारिक, महिला आरक्षक के साथ साथ सरपंच प्रतिनिधि, उपसरपंच,कोटवार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

वही इस पुरे मामले मे प्रधान आरक्षक शशि भूषण बरिहा ने कहा की घटना कल रात 9 बजे की है सुचना के बाद पीएम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही साफ साफ कहा जा सकता है परिजनों के नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति मे मौत परिजनों का हत्या का आरोप के मामले मे कहा की आरोप सभी लगाते है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक पता चलेगा!

उर्मिला शाव के भाई दीपक ने बताया की उर्मिला छत्तीसगढ़ कॉलेज मे टॉपर रही है और गोल्ड मेडलिस्ट है उर्मिला कालेज के बाद सांकरा के ADN इंग्लिश मिडिम स्कूल मे पढ़ा रही थी वही उसका जान पहचान सांकरा मे शिशु मंदिर मे पढ़ाने वाले कपूरचंद साव हुई और जान पहचान बढ़ी और दोनों ने शादी करने के निर्णय लिया उर्मिला के भाई ने बताया की कपूरचंद साव के घर अच्छा नहीं था इसलिए हम लोग शादी से इनकार कर रहे थे लेकिन दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया और हम लोग नहीं चाहते हुए भी जिद मे शादी कराना पड़ा लड़की को बोले थे की कम से कम एक साल रुक जाओ शादी करा देंगे लेकिन नहीं माना और आज 3 माह बाद लड़की की मृत्यु हो गई भाई ने दहेज़ के लिए हत्या की बात कहा

Related Articles

Back to top button