अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर
सरकार ने बढ़ाई जनता की सुविधा, घर मे मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस

कवर्धा । विधायक व परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग द्वारा नई सुविधा तुंहर सरकार तुंहर द्वार का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत केवल जून से मार्च तक 10 माह की अवधि में 8 लाख 52 हजार 136 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं।इनमें 5 लाख 61 हजार 799 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र व दो लाख 90 हजार 337 ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं। लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर पर पहुंचाकर दी जा रही है। जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 75808-08030 जारी किया है।