अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल
बोडला स्थित पेट्रोल पंप में , पेट्रोल डलवाकर बिना पैसा दिए चालक फरार, तलाश जारी

कवर्धा: बोड़ला थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप में साढ़े 3 हजार का पेट्रोल भरवाने के बाद बिना पैसे दिए वाहन चालक फरार हो गया। बोड़ला थाने में एफआईआर दर्ज कर पंप में लगे सीसी कैमरे की जांच की गई। इस दौरान कार का रजिस्ट्रेशन नंबर पता चला है। आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक बांधाटोला में पेट्रोल पंप में कार आकर रुकी। वहां मौजूद पंपकर्मी संतोष यादव को टैंक फुल करने को कहा।
टैंक फुल होने के बार कार चालक ने पेट्रोल ज्यादा डालने की बात कहते हुए पंप मालिक को बुलाने कहा। कार चालक बिना पैसे दिए वहां से फरार हो गए। आरटीओ से जांच में उक्त वाहन का मालिक विजय माखीजा पिता किशोर माखीजा न्यू शांति नगर, शंकर नगर (रायपुर) का होना पता चला है।