अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

हाईवा की टक्कर ने एक की ले ली जान, दूसरे को किया घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

तहलका न्यूज दुर्ग// रेत से भरे हाइवा ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी जिससे, दुर्घटना के बाद दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए दोनों को दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, वही दूसरे घायल व्यक्ति का हायर ट्रीटमेंट निजी अस्पताल में चल रहा है उसकी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।। यह घटना उतई थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खमरिया मोड पर मंगलवार की सुबह का है।  जहां मौके पर दलबल सहित उतई थाना टीआई मनीष शर्मा पहुंचे और स्थिति को संभाला। हाइवा चालक आरोपी अजय कुमार यादव को पुलिस ने पकड़ लिया है। गुस्साए लोगों ने घटना के विरोध में चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा ब्रेकर बनवाने एवं आरोपी पर सख्त कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। उतई पुलिस के मुताबिक सुबह लगभग 8.30 बजे खम्हरिया के पास  रेत से भरे हाइवा क्रमांक सीजी 07 ए जेड 8659 का चालक मोड़ पर गाड़ी कंट्रोल नहीं कर सका और सामने से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में बालोद निवासी लक्ष्मीकांत साहू 45 वर्ष और लक्ष्मण निषाद 45 वर्ष को गंभीर चोटे आई। बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने डायल 112 में फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को खून से लथपथ हालत में दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान लक्ष्मीकांत साहू ने दम तोड़ दिया, वहीं अन्य घायल लक्ष्मण निषाद का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

गुस्साए ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर बनाने की की मांग

लगातार बढ़ रहा भारी वाहनों का दबाव
उतई से डुण्डेरा, मोरीद, सोमनी मार्ग चौड़ीकरण हुआ है तब से इस मार्ग पर दिन-रात  बेधड़क माल वाहक चलाई जा रही है। प्रशासन की अनदेखी आम जनता पर भारी पड़ रही है। उतई से डुण्डेरा, भिलाई तीन होते राजहरा जाने वाले इस मार्ग पर दुर्घटना की संभावना लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर इससे पूर्व भी कई घटनाएं हो चुकी है और कई लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बावजूद भी मार्ग पर ना तो ब्रेकर बनाए जा रहे हैं और ना ही यातायात पुलिस की कोई व्यवस्था की जा रही है। इस मार्ग पर किसी तरह की जांच न होने से बेखौफ होकर भारी लोडेड वाहन चालक इस मार्ग से गुजरते हैं।

Related Articles

Back to top button