अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

हेलमेट पहनना क्यों जरूरी, जानिए इसका वैज्ञानिक कारण! यह जानकर आप भी हेलमेट पहनने के लिए हो जाएंगे मजबूर।

तहलका न्यूज चैनल दुर्ग// यातायात विभाग द्वारा लगातार लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से या रैली निकाल कर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए तथा सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है, फिर भी लोग उनकी बातो को नजरअंदाज करते हुए, हेलमेट नहीं पहनते जिसके कारण सड़क दुर्घटना में या तो जान खोना पड़ता है या तो कोमा जैसे हालात से गुजरना पड़ता है। इसीलिए हेलमेट पहनकर अपने सिर की तथा जान की सुरक्षा स्वयं करें। इसका एक वैज्ञानिक कारण भी आपको बताते हैं जिसको जानकर आप भी दुपहिया वाहन में सड़क पर निकलने से पहले हेलमेट जरूर पहनेंगे।

हेलमेट हमारे सिर को करता है प्रोटेक्ट, साथ ही आंखों और त्वचा के लिए भी है फायदेमंद

सड़क दुर्घटना में हेलमेट पहनकर सबसे पहले हमें अपने सिर को बचाने का सोचना चाहिए क्यूंकि हेलमेट पहनने से मस्तिष्क को गंभीर चोट से बचाया जा सकता है, हमारे सिर के अंदर मौजूद तंत्रिका तंत्र में सेंट्रोसोम नहीं पाया जाता जिसकी वजह से तंत्रिका तंत्र में कोशिका विभाजन नहीं होता और कोशिका विभाजन नहीं होने से सिर का विकास रुक जाता है और सिर में लगी चोट ठीक भी नहीं हो पाता, जिसकी वजह सिर में चोट लगने पर इंसान कोमा में चला जाता है या याददाश्त चली जाती है या सीधा मृत्यु हो जाती है। इसीलिए ऐसे क्रिटिकल सिचुएशन से बचने के लिए हमारे सर को प्रोटेक्ट करना बहुत जरूरी है ऐसे में सड़क में निकलने से पहले अपने सर को प्रोटेक्ट करने के लिए हेलमेट जरूर पहनना चाहिए।

इसके अलावा हेलमेट सिर की ही नहीं बल्कि रीढ की हड्डी की भी करता है सुरक्षा

हेलमेट पहनने से दुर्घटना के समय आपका सर ही नहीं रीड की हड्डी की भी सुरक्षा होती है हेलमेट पहनने से सर्वाइकल स्पाइन इंजरी होने का खतरा कम हो जाता है अगर हेलमेट पहन रखा है और दुर्घटना घट गई तो रीड की हड्डी में फ्रैक्चर होने की संभावना कम हो जाती है। हेलमेट पहनने से सीएसआई के खतरे को काम किया जा सकता है। तेज हवा धूल मिट्टी कीटाणु प्रदूषण आदि से आंखों की रक्षा करता है, कानों में पढ़ने वाला तेज शोर धीमा होकर पहुंचता है, जिससे कानों की मांसपेशियों पर बुरा असर नहीं पड़ता। इसके अलावा सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से त्वचा की रक्षा होती है इससे चेहरे पर दाग धब्बे झुर्रियां आदि का खतरा कम हो जाता है।

Related Articles

Back to top button