अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

नशे में कौन अपना कौन पराया समझ ना आया, सबको मारने पूरे घर में  दौड़ाया! फूफा ने ऐसे ही घटना को दिया अंजाम।

तहलका न्यूज दुर्ग// नशे में ज्यादातर लोग नकारात्मक घटनाओं को अंजाम देते हैं, वही नशे की हालत में फूफा के द्वारा अपने ही घर की बेटी-भतीजियों को दौड़ा–दौड़ाकर मारने की घटना सामने आई है। लड़कियां जान बचाने ऊपर छत में भागी तो एक लड़की पकड़े जाने पर उसे छत से धक्का दे दिया। यह घटना जिले की चंडी मंदिर स्तिथ शिवपारा की है। जहां पीड़िता की शिकायत पर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने एक नशे का आदि आरोपी वी.संतोष आचारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, वही इस मामले में दुर्ग पीड़ित ने शिकायत में बताया की आरोपी द्वारा 24 मई की शाम नशे की हालत में घर में घुस कर गाली गलौज के साथ ही जान से मारने की धमकी देकर अपने हाथ मे रखे बांस का डंडा एवं कोई धारदार वस्तु को लेकर हम सभी बहनों को मारने के लिए दौडाया तब वे सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए छत पर गये तो वह भी छत पर आ गया उससे बचने के लिए मेरी बुआ की लड़की जानवी सोनी पडोसी की छत मे कुद गयी तथा मेरी छोटी बहन टीकेश्वरी मानिकपुरी जो छत मे थी उसे मेरे मेरा फुफा वी संतोष आचारी ने छत से धक्का दे दिया जिसके बाद बचाओ करके चिल्लाई तो उसकी आवाज सुनकर मोहल्ले को लोग दौडे जिनको देखकर मेरा फुफा वी संतोष आचारी वहां से भाग गया। इस दौरान छत से धक्का देने से टीकेश्वरी मानिकपुरी के सिर, कमर और पैर मे चोट आयी है। वही इस मामले में दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव ने अपनी जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button