अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला
नक्सली सुलह के लिए तैयार, खून खराबा रोकने के लिए गृहमंत्री को भेजा पत्र

तहलका न्यूज रायपुर// आठ नक्सलियों के मारे जाने के बाद नक्सलियों की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। इस पर्चे में कहा गया है कि नक्सली सरकार से वार्ता को तैयार है लेकिन इसके लिए जनवादी माहौल बनाना पड़ेगा। हाल के दिनों में यह तीसरा मौका है जब नक्सलियों की ओर से पर्चा जारी किया गया है। पहले दो बार नक्सलियों के प्रवक्ता विकल्प ने वार्ता वाले पर्चे जारी किए थे अभी यह पर्चा नक्सली नेता प्रताप द्वारा जारी बताया गया है। सवाल जवाब के फॉर्मेट में लिखा गया है बस्तर में हो रहे खून खराबा को रोकने के लिए हम वार्ता के लिए तैयार है लेकिन इससे पहले कुछ बातें हैं जिससे स्पष्ट करना है। वहीं राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों का पत्र मिला है दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प दो बार वार्ता के लिए अपनी राय दे चुके हैं।