छत्तीसगढ़ सबसे अधिक बेरोजगारी वाले टॉप पांच राज्यों में शामिल।

तहलका न्यूज रायपुर// देश के युवा रोजगार के संकट से सबसे अधिक जूझ रहे हैं सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से वित्त वर्ष 2023–24 की मार्च तिमाही के लिए जारी पीएलएफएस सर्वे के मुताबिक देश में सभी आयु वर्ग के लोगों की बेरोजगारी दर जहां 6.7% रही वही 15 से 29 साल के बीच के युवाओं में बेरोजगारी की दर 17% रही। यानी नौकरी और रोजगार की तलाश कर रहे हर 100 में से 17 युवाओं को कम नहीं मिला। युवाओं (लड़के लड़कियों) की सबसे कम बेरोजगारी वाले टॉप 5 राज्यों में मध्यप्रदेश, तो सबसे अधिक बेरोजगारी वाले सिर्फ पांच राज्यों में छत्तीसगढ़ शामिल भी है। पीएलएफएस सर्वे के मुताबिक मार्च तिमाही में देश भर में सबसे कम युवा दिल्ली में बेरोजगार रहे इसके अलावा गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, और मध्य प्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी दर सबसे कम रही, वही सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर वाले राज्यों में केरल, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ भी शामिल है।