अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
दारू की बोतल से प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
तहलका न्यूज दुर्ग// देसी शराब भट्टी में धक्का मुक्की होने पर युवक पर प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 24 मई की रात को प्रार्थिया मीना सिंह ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा आकाश सिंह देसी शराब भट्टी गया हुआ था। वहां काफी भीड़ होने पर रियाज नामक युवक के साथ धक्का मुक्की हो गई। जिसके बाद रियाज ने गुस्से में आकर आकाश सिंह पर दारू की बोतल से वार कर दिया। इससे आकाश सिंह को चोंटे आई और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया । शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद रियाज निवासी शंकर पारा सुपेला को घेराबंदी करते हुए पकड़ा। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।