आत्महत्या या हत्या आखिर क्या है मामला? जानिए पूरी खबर!
तहलका न्यूज दुर्ग// जवाहर नगर में उड़ीसा से लगभग 11 माह पूर्व शादी होकर ससुराल आई विवाहित अर्पिता राजपूत 33 वर्ष ने गुरुवार की रात लगभग 11:00 बजे अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मोहन नगर थाना प्रभारी मोनिका पांडेय टीम सहित मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने फांसी पर लटकी विवाहिता को उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल कोतवाली थाना क्षेत्र में होने से मामले को जीरो पर कायम किया गया। इसके बाद मोहन नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है, और घटनास्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मृतिका का पति सौरभ राजपूत दुर्ग इरिगेशन विभाग में कार्यरत है। अर्पिता राजपूत की शादी जून 2023 में सौरभ राजपूत के साथ हुई थी। जब विवाहिता को जिला अस्पताल ले गए इसके बाद ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए जिला अस्पताल या मर्चुरी में ससुराल का कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा। उड़ीसा से मृतका के मायके वाले पहुंचे है। मृतका के पिता राजकुमार सिंह ने बताया कि उनकी बेटी अर्पिता को शादी के बाद से ही ससुराल वाले रकम लाने के लिए परेशान कर रहे थे। कुछ दिनों पहले ही उनकी बेटी ने उन्हें बताई थी कि ससुराल वाले 25 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। इस पर उन्होंने बेटी को आश्वासन दिया था कि जल्द ही वह पैसों का इंतजाम कर देंगे हिम्मत रखो। गुरुवार की रात को हमें जानकारी मिली कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है तब वे दुर्ग पहुंचे है। मोहन नगर थाना प्रभारी आकांक्षा पांडेय ने बताया कि अर्पिता ने फांसी लगाई है या उसे मारकर फांसी पर लटकाया गया है इसकी जांच की जाएगी। शॉर्ट पीएम करवाया जा रहा है जो तथ्य सामने आएगा आगे की कार्रवाई की जाएगी।