अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

चोर ने चोरी के बाद हिंसात्मक घटना को दिया अंजाम

तहलका न्यूज दुर्ग// एक अज्ञात चोर ने सवारी ऑटो का सामान चोरी कर लिया और सामान चोरी करने के बाद हिंसात्मक घटना को अंजाम देते हुए ऑटो पर आग लगा दी। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत है, जहां अज्ञात आरोपी ने घर के सामने खड़ी सवारी ऑटो के स्टैंपनी, बैटरी आदि की चोरी करने के बाद उसमें आग लगा दी। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379, 435 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि गांधीनगर डिपरा पारा निवासी अली ने शिकायत दर्ज कराई कि वह दीपक नगर दुर्ग निवासी राजकुमार पाली का सवारी ऑटो क्रमांक सीजी 07 बीएफ 1680 को किराए पर लेकर स्वयं चलाता है। 20 मई को दिनभर गाड़ी चलाने के बाद रात लगभग 11:30 बजे वह अपने घर आया और गाड़ी को घर के आगे बोरिंग के पास खड़ी किया था। दूसरे दिन सुबह लगभग 4:00 बजे उसके पड़ोस में रहने वाली महिला मुबारक बेगम ने दरवाजा खटखटाकर बताई कि तुम्हारी ऑटो में आग लगी हुई है। प्रार्थी ने जाकर देखा तो गाड़ी की सीट एवं अन्य जगहों पर आग लगी हुई थी। 

Related Articles

Back to top button