अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

नाफीस एप्प की मदद से मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

तहलका न्यूज दुर्ग// साइकिल के हैंडल में रखे मोबाइल फोन को चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने नाफिस ऐप की मदद से गिरफ्तार कर लिया है, यह घटना दिनांक 18/05/2024 को हुई थी जब प्रार्थी कालीबाड़ी सिंधिया नगर में जगन्नाथ राव के घर काम पर गया था और अपने झोले के अंदर खाना डब्बा व मोबाइल को साइकिल के हैंडल में रखकर घर के अंदर काम कर रहा था खाना खाने के समय वापस आकर देखा तो साइकिल के हैंडल मे झोले मे रखा मोबाईल नहीं था कोई अज्ञात चोर झोले के अंदर रखा मोबाइल को चोरी कर ले गया था। वह रियलमी कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत करीबन ₹12000 थी।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान संदेही मिलने पर थाना लाकर पूछताछ किया गया तो चोरी करने से इनकार करने लगा चोरी करने की पूर्ण संदेह होने पर नाफीस एप की मदद से आरोपी के लिये फिंगरप्रिंट को एसीसीयु की टीम की सहायता से आरोपी का फिंगरप्रिंट का मिलन किया गया जिससे आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त हुआ आरोपी का पूर्व मे 03 आपराधिक रिकॉर्ड होना पता चला जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर मोबाइल को चोरी करना स्वीकार किया एवं आरोपी के द्वारा पेश करने पर उक्त मोबाइल को गवाहों के समक्ष जप्त कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है

Related Articles

Back to top button