नारकोटिक्स मामले मे दो आरोपी हुए गिरफ्तार
नारकोटिक्स मामले मे दो आरोपी हुए गिरफ्तार
तहलका न्यूज़ दुर्ग// डेढ़ किलो गंजे के साथ मोहन नगर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, काले रंग के कैरी बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राहक की तलाश कर रहे थे तभी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.80 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत 10,800 रुपए आंकी गई है को जब्त किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) ,27 (क) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। मोहन नगर थाना प्रभारी आकांक्षा पांडेय ने बताया एक व्यक्ति काले रंग के कैरी बैग में गांजा रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा है। मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी दीपक बघेल 19 वर्ष निवासी बाम्बे आवास उरला थाना मोहन नगर को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा अपने जीजा राहुल दास मानिकपुरी निवासी बाम्बे आवास उरला के पास से लेकर आता है। टीम ने आरोपी राहुल मानिकपुरी 30 वर्ष को भी गिरफ्तार किया।