लालच अच्छे-अच्छों को चोरी करना सीखा देती है, साइकल मे रखी मोबाइल को देखकर किसकी नियत डोली, किसने किया चोरी, जानिए पूरा मामला!
लालच अच्छे-अच्छों को चोरी करना सीखा देती है, साइकल मे रखी मोबाइल को देखकर किसकी नियत डोली, किसने किया चोरी, जानिए पूरा मामला!
तहलका न्यूज़ दुर्ग// हम हमेशा से सुनते आए है की “लालच बुरी बला” है, चाहे यह खाने के मामले मे हो, पैसे के मामले मे हो, या कोई महंगी वस्तु हो, सामने देखकर किसी की भी नियत डोल जाती है, यैसे ही साइकिल पर रखी थैली में मोबाइल को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली, अब मोबाइल को देखकर किसकी नियत डोली, किसने मोबाइल पर हाथ साफ किया? यह पता करना जरूरी है। वैसे प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 56 बघेरा निवासी रामनारायण निषाद कारपेंटर का काम करता है। 18 मई को वह अपने मोबाइल फोन को थैली में रखकर सिंधिया नगर निवासी जगन्नाथ राव के घर काम के लिए गया हुआ था। उसने घर के सामने अपनी साइकिल को खड़े किया था और उसके थैले में मोबाइल रखा हुआ था। थोड़ी देर में जब वापस आया तो देखा कि उसका मोबाइल रियल मी 9 आई गायब है।