अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

बोल्डर पटककर, हत्या कर फरार आरोपी को 6 साल बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

तहलका न्यूज दुर्ग// वर्ष 2018 से लगातार फरार चल रहे आरोपी मुकेश चौहान को थाना मोहन नगर पुलिस ने कल देर रात गिरफ्तार किया है। युवक ने बोल्डर पटक कर हत्या की थी जिसको घटना के 6 वर्ष बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ न्यायालय से भी कई बार वारंट इशू किया जा चुका था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना पुलिस के हवाले किया है। आरोपी के विरूद्ध जीआरपी भिलाई थाना में हत्या का मामला दर्ज है। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व में अपराधियों, वारंटियो की धरपकड़ कार्यवाही की जा रही है। आरोपी मुकेश चौहान (22 वर्ष) निवासी तितुरडीह कैलाश नगर जिला दुर्ग ने 26 अप्रैल 2018 को पुरानी रंजिश को लेकर रायपुर निवासी भकला उर्फ भोला को रेलवे कालोनी दुर्ग बिजली आफिस के बगल में ले गया और हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा लगा। जब भोला नीचे जमीन गिरा तब पास में पड़े पत्थर (बोल्डर) को उसके सिर पर पटककर कर हत्या कारित किया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था घटना के पास से आरोपी लगभग 6 साल से पुलिस की पकड़ से बाहर था।आरोपी को न्यायालय से कई बार वारंट जारी हो चुका था।

Related Articles

Back to top button