अपना जिलाकवर्धा की खास ख़बरें
ब्रेकिंग न्यूज़ : कवर्धा: खेत में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी


कबीरधामl मृतक राजू राजपूत पिता जगदीश राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी घुघरी कला ठाकुर पारा का उसके खेत के लाड़ी में संदिग्ध अवस्था में डेड बॉडी मिला है सर, गले में लीगेचर मार्क एवम बॉडी में संघर्ष के निशान दिखाई पड़ रहे है,FSL, डाग स्क्वायड को इनफॉर्म कर दिया है सर सायबर की टीम भी मौके पर पहुंच रही है, मृतक के बैक ग्राउंड पता कर रहे हैं सूचना परपुलिस मर्ग दर्ज का जांच की जा रही है। पूरे मामले पर प्रथम दृष्टया पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश के कारण हो सकता है।