कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट में ओटीपी फेल होने की वजह से एग्जाम हुआ रद्द

तहलका न्यूज रायपुर// सहायक ग्रेड-2 और 3 की भर्ती में कंप्यूटर टाइपिंग व शॉर्ट हेड को पात्रता के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से रविवार को ऑनलाइन कौशल परीक्षा का आयोजन किया जाना था। अलग-अलग पांच स्लॉट में परीक्षा होनी थी, इसके लिए रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बना गाए थे। साढ़े छह हजार अभ्यभी परीक्षा देने वाले थे। सभी तैयारियां कर ली गई थी। परीक्षा के लिए पेपर भी बंट गए थे। लेकिन अभ्यार्थियों को कंप्यूटर ओपन कर सवालों के जवाब लिखने थे। लेकिन ओटीपी फेल होने की वजह से कई सेंटरों में कंप्यूटर ही ओपन नहीं हुआ। इसलिए परीक्षा को रद्द किया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के शासकीय विभाग व निजी संस्थानों में सहायक ग्रेड-2 और 3 को भर्ती में कंप्यूटर टाइपिंग पास होना जरूरी है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से कंप्यूटर टाइपिंग और शॉर्ट हेड की इसी पात्रता के लिए
हर साल परीक्षा आयोजित की जाती है। क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसका उपयोग वे क्लर्क की भर्ती में करते हैं। कोरोना की वजह से तीन साल तक परीक्षा नहीं हुई थी। इस बार की परीक्षा भी रद हो गई है। जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन कौशल परीक्षा में कंप्यूटर ओपन करने के लिए ओटीपी का उपयोग करना था। सही होने पर सिस्टम ओपन होता। परीक्षार्थी जब ओटीपी का उपयोग कर रहे थे तो सिस्टम इसे स्वीकार नहीं कर रहा था। इस तकनीकी गड़बड़ी को लेकर ही परीक्षा रद्द को गई है। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।