अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

चार सौ बीसी का मामला आया सामने! अधिक प्रॉफिट की लालच मे व्यापारी ने गवाई करोड़ो की रकम।

चार सौ बीसी का मामला आया सामने! अधिक प्रॉफिट की लालच मे व्यापारी ने गवाई करोड़ो की रकम।

तहलका न्यूज़ दुर्ग// साइबर ठगो ने एक व्यापारी को शेयर ट्रेडिंग में दो से तीन गुना प्रॉफिट देने का झांसा दिया और व्यापारी इनके झांसे में आकर अपने 1.10 करोड़ रुपए की रकम से हाथ धो बैठा। इस तरह  व्यापारी साइबर ठगी का शिकार हो गया। व्यापारी की शिकायत पर सुपेला पुलिस द्वारा धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

व्यापारी नेहरू नगर का रहने वाला है, और उसके पुठ्‌ठे का कारखाना है। लगभग चार माह पहले उसे बादमाशों ने, कॉल करके खुद को शेयर कंपनी के एजेंस बताकर दो से तीन गुना रिटर्न का झांसा दिया। उनके बातों में आकर व्यापारी उनके बताए खातों में लगातार रकम डालता रहा। लेकिन दो से तीन माह गुजरने के बाद कोई रिटर्न नहीं आया। इस पर उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ। इस पर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। सुपेला पुलिस एवं एसीसीयू की टीम जांच में जुट गई है

Related Articles

Back to top button