अन्य ख़बरेंअपना जिलाकांकेर जिला

दसवी ओपन बोर्ड परीक्षा मे शालात्यागी महिलाओं और बालिकाओं ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता के चूमे कदम 

दसवी ओपन बोर्ड परीक्षा मे शालात्यागी महिलाओं और बालिकाओं ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता के चूमे कदम 

तहलका न्यूज़ कांकेर// दसवी ओपन बोर्ड परीक्षा मे कांकेर ब्लॉक के 106 शालात्यागी महिलाओं और बालिकाओं ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की है। कहते है न कि यदि लगन और मेहनत से कोई भी कार्य किया जाए तो सफलता जरुर मिलती है, कल दसवी ओपन बोर्ड का परीक्षा परिणाम आया है प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन एक समाज सेवी संस्था है जिसके अंतर्गत सेकंड चांस प्रोग्राम संचालित है जो कांकेर जिले के कांकेर ब्लॉक में किसी कारण से पढाई छोड़ चूकी, फिर चाहे वह स्कूल से दूरी हो, वित्तीय समस्या हो या अन्य कारण से पढाई छोड़ चुकी बालिकाओं एवं महिलाओं को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्य किया जा रहा है। उन्हें सालभर ओपन बोर्ड के कक्षा दसवी के पाठ्यक्रम की तैयारी करा कर ओपन बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है | इसके लिए कांकेर ब्लाक में 12 क्लस्टर सेंटर संचालित थे। (कन्हारपुरी, धनेलीकन्हार , पोटगांव, मुरडोंगरी, नंदनमारा, बागोडार, पटौद, बेवरती, पूसवाड़ा, पूसावंड, व्यासकोंगेरा, फ़रसीपारा) और हर क्लस्टर में 20 से 25 विद्यार्थी पढ़ने आते थे। उनको क्लस्टर में कक्षा 10वी ओपन बोर्ड की तैयारी करवायी जाती थी और साथ ही उन्हें जीवन कौशल, हेल्थ और हाइजीन, दसवीं के बाद आगे क्या कर सकते है आदि की तैयारी करवायी जाती थी | विगत दिनों कक्षा दसवी का परीक्षा परिणाम आया है जिसमें अधिकांश महिलाओं ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है | क्लस्टर सेंटर व्यासकोंगेरा की छात्रा अनिता पोटाई जिनकी उम्र 50 वर्ष की है और विगत 32 वर्ष से पढाई छोड़ घर गृहस्थी सँभालने लगी और अब उनको दोबारा मौका मिला है तो वह 52% अंको द्वितीय श्रेणी पास हुई और उन्होंने साबित कर दिया कि पढने की कोई उम्र नही होती यदि अच्छी लगन से मेहनत किया जाए तो सफलता जरुर मिलती है | इसी प्रकार सेकंड चांस प्रोग्राम में पढाई कर रही 106 महिलाओं एवं बालिकाओं ने परीक्षा पास की है | इस प्रकार सभी 147 बालिकाओं एवं महिलाएं जो सेकंड चांस कक्षा में सम्मिलित हुई उनमें से 106 छात्राएं सफल हुई और प्रतिशत में देखे तो 72% विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है |

परीक्षा परिणाम आते ही सभी विद्यार्थी और उनके पालक बहुत खुश हुए और सभी ने अब आगे पढाई नहीं छोड़ने का निर्णय लिया है | इसी दौरान सेकंड चांस प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर नूरयासीन खान जी ने स्टूडेंट् को संबोधित करते हुए कहा कि “नारी शक्ति जब शिक्षित होंगी तभी घर परिवार और समाज एक अच्छी दिशा में आगे बढ़ेगा” | इसी कड़ी में प्रथम छत्तीसगढ़ के राज्य समन्वयक गौरव शर्मा जी ने सभी स्टूडेंट्स को आगे निरंतर पढाई करने हेतु प्रेरित किया एवं इस सफलता के लिए स्टूडेंट्स एवं पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी | इसकी जानकारी कांकेर टीम लीडर भारती यादव जी द्वारा प्राप्त हुई।

 

 

Related Articles

Back to top button