अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसे ने दो लोगो को पहुंचायी क्षति, गंभीर हालत मे दुर्ग जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसे ने दो लोगो को पहुंचायी क्षति, गंभीर हालत मे दुर्ग जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

तहलका न्यूज़ दुर्ग// यातायात पुलिस विभाग द्वारा लोगो को लगातार सड़क दुर्घटना से जागरूक किए जाने के बाद भी सड़क हादसो मे कोई बदलाव नजर नही आता, वही फिर अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसे मे दो लोगो को  गंभीर चोटें आयी, दोनों को दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना पुलगांव एवं पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में हुई। दोनों ही मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलगांव थाना अंतर्गत कुशाग्र देशलहरे निवासी सतनामी पारा वार्ड नंबर 10 कोलिहापुरी ने शिकायत दर्ज कराई कि 13 मई को उसके पिता विजय देशलहरे 46 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 एल एम 3799 में दुर्ग से एसबीआई बैंक कोलिहापुरी जा रहे थे। वह अजंता ग्रीस के पास पहुंचे और एसबीआई बैंक की ओर जब वह मोटरसाइकिल को मोड रहे थे इसी दौरान कोलियापुरी की ओर से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 सी ई 9624 के चालक तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी के पिता की मोटरसाइकिल को ठक्कर मार दिया। इससे प्रार्थी के पिता विजय देशलहरे के पैर की हड्डी टूट गई एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई। उन्हें इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल सेक्टर 9 में ले जाकर भर्ती किया गया। वहीं एक अन्य मामले में पद्मनाभपुर थाना में प्रार्थी राम भगत निवासी सिविल लाइन पद्मनाभपुर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स हीरो होंडा क्रमांक सीजी 07 ए बी 5491 से दुर्ग कलेक्टर कार्यालय से अपने निवास सिविल लाइन दुर्ग जा रहा था। नगर निगम कार्यालय के सामने पहुंचा था तभी अज्ञात कार चालक ने उसकी मोटरसाइकिल को पीछे से ठोकर मार दिया। इससे प्रार्थी के पैर, कमर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई, वही उसकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसी दौरान वहां पर ईरानी डेरा के लोग पहुंच गए और उसे शासकीय अस्पताल दुर्ग उपचार के लिए ले गए, वहां से हायर ट्रीटमेंट के लिए उसे सी एम अस्पताल कचांदूर ले जाकर भर्ती कराया गया। उपचार के बाद प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराया। दोनों ही मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button