बेबुनियाद झूठा आरोप लगाकर महिला से की मारपीट, जानिए पूरा मामला!

तहलका न्यूज दुर्ग// आधार कार्ड खोने पर एक आदमी ने जबरन खेत में काम कर रही महिला के ऊपर आधार कार्ड रख लेने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ उतई पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम परसाही थाना उतई निवासी श्रीमती मिलापा बाई ने शिकायत दर्ज कराई कि वह खेती किसानी का काम करती है। 10 मई की शाम को 4:00 बजे वह अपने खेत कानाकोट खार परसाही में खेती किसानी के काम में गई हुई थी। शाम लगभग 6:00 बजे गांव का ही आरोपी रामेश्वर साहू पिता विष्णु साहू अपने खेत में काम कर रहा था जो माचिस मांग कर अपने खेत में वापस चला गया। इसके बाद वापस काम करने के बाद पीड़िता के पास आया और माचिस को वापस किया। थोड़ी देर बाद फिर आरोपी रामेश्वर साहू वापस खेत में पीड़िता के पास आया और कहा कि मुझे मेरा आधार कार्ड नहीं मिल रहा है। तुम रखे हो यह कहकर आरोपी गाली गलौज करने लगा। जब पीड़िता ने मना किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट की। इससे प्रार्थिया के हाथ, मुंह, कान आदि में चोटे आई।