छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

रायपुर: टायर फैक्ट्री में लगी भीषणआग,12 घंटे से काबू करने की कोशिश

रायपुर: सिलतरा इलाके में एक हादसा हो गया । बीती रात एक फैक्ट्री में आग लग गई ,आग इतनी भयावह है कि शुक्रवार दोपहर तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है। लगातार फायर रेस्क्यू टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है।यह घटना सिलतरा की फेस टू में गैलेक्सी नाम की फैक्ट्री में हुई है। यह फैक्ट्री पुराने टायरों का काम करती है । बताया जा रहा है कि टायर के ढेर में ही बीती रात अचानक आग लग गई।जिसके चलते अंदर भी आग सुलग रही है।

टायर की ढेर के पास कुछ ऑयल के कंटेनर भी थे जिसकी वजह से आग और भड़क गई। बड़े ढेर में लगी आग बीते 12 घंटों से जारी है । अग्निशमन विभाग की  गाड़ियां मौके पर हैं जो लगातार राउंड लगा रही है।  मगर आग अब भी जारी है।

रेस्क्यू में जुटे कर्मचारियों ने बताया कि फैक्ट्री से दूर गांव भी है फिलहाल इलाके की बिजली काट कर इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है । उम्मीद जताई गई है कि बहुत ही जल्द आग पर काबू पाया जा सकता है|फैक्ट्री के दूसरे हिस्सों में आग ना फैले इस वजह से रेस्क्यू टीम एहतियात बरत रही है। टायर के बड़े ढेर में आग लग जाने की वजह से आग अंदर अब भी सुलग रही है

Related Articles

Back to top button