अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला
प्रदेश में पूरा हुआ लोकसभा चुनाव, 7 जून तक प्रभावी रहेगा आचार संहिता

तहलका न्यूज रायपुर// छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए तीन चरणों में मतदान हो चुका है। राज्य की सभी 11 सीटों के लिए जारी मतदान की प्रक्रिया 7 मई को तीसरे और अंतिम चरण के साथ समाप्त हो गई है। इसके बाद राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि राज्य में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू है, इस संबंध में यहां का मतदान समाप्त होने के बाद भी आचार संहिता पूरी तरह प्रभावशील है। देश के आम चुनावों के लिए 16 मार्च से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी। 4 जून को परिणाम आने के बाद निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने यानी 7 जून तक लागू रहेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रोजा बाबा साहेब कमाले उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव आचार संहिता में छत्तीसगढ़ के लिए किस प्रकार की छूट (रिलेक्सेशन) का कोई आदेश नहीं दिया है।