आम आदमी पार्टी के सचिव को नाबालिक बालक कॉल करके दे रहा था धमकी, पुलिस ने थाने बुलाकर दी समझाइए!

तहलका न्यूज दुर्ग// आम आदमी पार्टी के सचिव संजीत विश्वकर्मा को मोबाइल पर कोई अज्ञात व्यक्ति कॉल करके भाजपा ज्वाइन करने की बात करते हुए गाली गलौज कर रहा था, जब सचिव ने थाने में इसका रिपोर्ट दर्ज कराया तो, छानबीन के बाद पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति नाबालिक किशोर है। नेवई थाना पुलिस ने अपचारी बालक एवं इसके पिता को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया। पूछताछ में बालक ने बताया कि वह कक्षा 12वीं का छात्र है 1 वर्ष पूर्व उसने आम आदमी पार्टी की सदस्यता लिया है। बालक ने बताया कि संजीत विश्वकर्मा से उसके पिता का परिचय है। किशोर ने संजीत विश्वकर्मा के भाजपा के खिलाफ वोट देने व आम आदमी पार्टी का समर्थन करने वाले मैसेज को प्रार्थी के स्टेटस में देखने के बाद भावात्मक होकर उसने प्रार्थी संजीत विश्वकर्मा को मोबाइल पर भाजपा ज्वाइन करने की बात कहते हुए गाली गलौज की थी। भूल का एहसास होने पर उसने प्रार्थी से माफी भी मांगी थी। उसका भाजपा से किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं है। इसके बाद पुलिस ने उसे समझाईश दी।



