अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

बोर्ड एग्जाम के टॉपर्स हेलिकॉप्टर राइड के लिए है उत्सुक लेकिन सरकार बदलने के बाद क्या इस नियम में भी होगा बदलाव, पढ़िए पूरी खबर!

तहलका न्यूज रायपुर// हर बार सरकार  बदलने के बाद सरकार की योजनाएं अच्छी हो या बुरी वह भी बदल दी जाती है, जी हां इस बार भी छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार ने 10वीं-12वीं के जिले वार टॉपर्स को हेलिकॉप्टर राइड करवाती थी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9 मई को बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी किए हैं। विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में अब भाजपा की सरकार है, ऐसे में इस बार के टॉपर्स के साथ-साथ उनके परिजन के मन में भी ये सवाल है कि क्या इस बार भी सरकार हेलिकॉप्टर राइड कराएगी।

इस पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने क्या कहा जानिए-

हेलिकॉप्टर राइड को लेकर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस विषय पर सरकार ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जो कुछ मिलता था, अब सब कुछ उससे कहीं बेहतर मिलेगा, हमारी सरकार पिछली सरकार से सब कुछ ज्यादा देगी।

Related Articles

Back to top button