अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

रेलवे टिकट का चल रहा था अवैध व्यापार! रेलवे सुरक्षा बल दुर्ग टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

तहलका न्यूज दुर्ग// रेलवे सुरक्षा बल दुर्ग की टीम ने एक व्यक्ति को रेलवे ई टिकट का अवैध व्यापार करते हुए पकड़ा है। उसके खिलाफ धारा 143 रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है ।
रेलवे टिकट के अवैध रूप से व्यापार करने वाले के विरुद्ध आरपीएफ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। 08 मई को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग प्रभारी एस के सिन्हा के दिशा निर्देश पर उप निरीक्षक सनातन थानापति, आरक्षक एस आर मीणा और आरक्षक सी के घर रेलवे ई टिकटों का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर ऑनलाइन वर्ल्ड एंड एसबीआई कियास्क गुरुर, बालोद, स्थित दुकान को चेक किया गया । दुकान पर सचिन कुमार कंसारी पिता सोमनाथ कंसारी 32वर्ष, निवासी मकान नंबर 15 वार्ड नंबर 1 गुलमोहर कॉलोनी गुरुर, थाना-गुरुर, जिला- बालोद  अपने पर्सनल यूजर आईडी से बना हुआ रेल आरक्षित ई टिकट 20 नग जिसकी कुल कीमत  55,191 रुपए का अवैध व्यापार करता पाया गया।

Related Articles

Back to top button