प्रजातांत्रिक देश में, जनता जनार्दन द्वारा चुने हुए नेताओं पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने किया शिकायत दर्ज
तहलका न्यूज दुर्ग// लोकतांत्रिक इस देश में, जनता के द्वारा चुने हुए प्रधानमंत्री या नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो प्रेषित कर नेताओ के साथ साथ जनता को भी आहत पहुंचाया है, इसी कारण से विश्वहिंदू परिषद के द्वारा आपत्तिजनक वीडियो प्रेषित करने वाले मोबाइल धारक आरोपी के खिलाफ मोहन नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 505(1)(ख), 505(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद दुर्ग के अध्यक्ष सुनील वैष्णव, मंत्री नीरज राठौर एवं अन्य कार्यकर्ता द्वारा मोहन नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि किसी जीशान नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से आपत्तिजनक वीडियो प्रेषित किया है जो कि असहनीय है। इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। शिकायत पर पुलिस ने जीशान निवासी कैलाश नगर थाना मोहन नगर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया कर जेल भेजा गया ।