कबीरधाम विशेषकवर्धा

कवर्धा:  अपने आप लग रही घरों में आग, जादू टोना या कहें किसी की चाल ?

कवर्धा-धर्म नगरी कवर्धा से एक ऐसा मामला सामने आया है जीसे सुन और पढ़कर आपको भी बड़ा अजीब और सोचने पर मजबूर कर देगा । दरअसल कवर्धा शहर के वार्ड नंबर 09 से जुड़ा हुआ है जहां कुछ दिनों से वार्ड वासियों के घरों में आग अपने आप ही लग रहा है, और आग भी ऐसा की एक घर में लगते नजर आते ही आपको दूसरे घरों में भी आग दिखाई देगा,,मतलब आप अगर एक घर में आग लगने की सूचना मिलते ही जाकर जैसे ही देखेंगे तो आपको हैरान कर देने वाला माजरा देखने को मिलेगा कि एक साथ कई घरों में आग लगी हुई है । इसे हादसा कहें या फिर कुछ और मगर यह स्थिति लगातार कुछ दिनों से इस मोहल्ले में बनी हुई है और लोग अपने घरों में आग जलाना तो दूर खाना तक नहीं बना रहे है । हालांकी पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है लेकिन इस तरह का वाक्या हर किसी को हैरान कर रही है ।

तो वहीं इस आग लगने की दृष्य ने मोहल्ले वासियों में   दहशत और घबराहट इतनी बढ़ा दी है की घर में रखे गैस सिलेंडर को जलाना छोड़ सभी रहवासी सिलेंडर को पड़ोस के एक घर में छोड़ दिए हैं । मोहल्ले वासियों में तरह तरह की कहा सुनी हो रही है कोई कह रहा है कि कोई काला जादू कर रहा है तो कोई कह रहे है अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बदमाशी कर दहशत का माहौल बनाया जा रहा है। अब मामला पुलिस के पास देखना होगा की आखिर यह आग का किस्सा क्या है? 

वहीं मामले की जानकारी के लिए थाना प्रभारी लालजी सिन्हा से संपर्क किया गया तो थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल शुरु है जांच पुरा होने पर सूचित कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button