अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

जहाँ मोदी के 8 साल पुरे होने से भाजपा में है ख़ुशी का माहौल वही कांग्रेस के छुट्टे छक्के, धरमलाल कौशिक ने कहा- कांग्रेस पार्टी के 50 सालों के शासन पर भाजपा की केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल का कार्यकाल भारी

रायपुर। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 8 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा है कि पीएम मोदी के ऐतिहासिक 8 साल भारत के मान-सम्मान और गौरव को बढ़ाने वाले रहे हैं। गांव, गरीब और किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने वाली योजनाएं देश में इस दौरान लाई गई हैं। डा. रमन ने कहा कि, जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता… पीएम मोदी के नेतृत्व में एक ऐसी विदेश नीति बनाई गई है, जिसमें हिन्दुस्तान के बिना विश्व की राजनीति तय नहीं की जा सकती। डा. रमन ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करेंगे।

वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा- देश पर कांग्रेस पार्टी के 50 सालों के शासन के मुकाबले भाजपा की केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल का कार्यकाल भारी है। कौशिक ने कहा कि गरीबों के जीवन में बदलाव आया है। कोविड के बुरे दौर में भी भारत की आर्थिक स्थिति बेहतर रही है।

वहीं कांग्रेस के प्रदेश संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पीएम मोदी के आठ साल पूरे होने पर कहा है कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी बताएं, उनको प्रदेश के भाजपा नेताओं पर भरोसा क्यों नहीं है। श्री शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार का चेहरा तो भूपेश बघेल हैं। कांग्रेस चाहती है कि भाजपा मोदी के 8 साल को लेकर प्रदेश के चुनाव में जनता के बीच जाएं, ताकि जनता उनकी नाकामियों के संबंध में सवाल पूछ सके।

Related Articles

Back to top button