अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

राज्य पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म 13 मई से, पिछली बार 56 हजार ने भरा था आवेदन

तहलका न्यूज रायपुर// राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू होगी। इसे लेकर व्यापमं से तैयारी की जा रही है। परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। पिछली बार सितंबर 2019 में यह परीक्षा हुई थी। तब 56 हजार से आवेदन मिले थे और 13 हजार से अधिक शामिल हुए थे। अब एग्जाम फीस माफ है, वही पीजी करने वाले छात्रों की संख्या भी बढ़ी है। इसलिए इस बार 80 हजार से अधिक आवेदन का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक इस बार भी सेट हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, वाणिज्य, विधि, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, फिजिकल एजुकेशन और होमसाइंस जैसे विषयों के लिए हो रही है। नया कोई विषय शामिल नहीं हुआ है। गौरतलब है कि राज्य के कॉलेज व विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए सेट का आयोजन किया जा रहा है। नया राज्य बनने के बाद अब तक यहां 2013, 2017, 2018 और 2019 में यह परीक्षा हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button