तहलका ब्रेकिंग न्यूज़: तालाब में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत..देखिए vidio..

कवर्धा– दशरंगपुर चौकी अंतर्गत दशरंगपुर के तालाब में नहाने गए दो मासूम दोस्त की डूबने से मौत हो गई। घटना गुरुवार तड़के दोपहर की बताई जा रही है। दोनों गांव के सोसायटी समिप नया तालाब में नहाने वक्त गहराई में चली और डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार दशरंगपुर निवासी रितेश साहू पिता राधे साहू (12) एवं दुर्गेंद्र चंद्राकर पिता संतराम (12) दोनों एक ही मोहल्ले के निवासी है। दोपहर को दोनों घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक घर नही पहूंचा तो परिजन खोजबिन करने लगे। इसी दरम्यान दोनों का कपड़ा तालाब किनारे देखी गई। जिसके बाद चौकी दशरंगपुर को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहूंची पुलिस टीम ने गोताखोर की सहायता से करीब रात्रि 10 बजे दोनों का शव तालाब से बरामद किया गया। आगे की विवेचना पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेजा गया। इस घटना के बाद दोनों परिवार में मातम छा गया परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।