112 आकांक्षी जिलों में से 54 स्थान की छलांग लगाकर 5वें पर पहुंचा बीजापुर

नीति आयोग की आकांक्षी जिलों की रैंकिंगः बस्तर संभाग पिछड़ा
तहलका न्यूज जगदलपुर// नीति आयोग ने देशभर के 112 आकांक्षी जिलों की जनवरी महीने की रैंकिंग जारी की है। इसमें इस बार बस्तर संभाग के सभी सातों आकांक्षी जिलों में कोई खास काम नहीं हुआ है। ओवरऑल रैंकिंग में मामूली सुधार आया है। सातों जिलों के जनवरी का डेल्टा स्कोर कोई खास काम नहीं दिखा पा रहा है।
वहीं फरवरी, मार्च व अप्रैल की डेल्टा रैंकिंग अब तक जारी नहीं की है। यूं तो ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग में बीजापुर जिला ऽवें नंबर पर है. लेकिन डेल्टा स्कोर में केवल 0.8 की बढ़ोतरी हो दर्ज हो सको है। ऐसे ही 19वें नंबर पर नाराय गपुर जिला 0.3. 21वें नंबर पर सुकमा जिला 0.2. 44वें नंबर पर कांकर जिला 0.1. 52वें नंबर पर बस्तर जिला 0.001 और 68वें नंबर पर दंतेवाड़ा व 69वें नंबर पर कोंडागांव जिलों का डेल्टा स्कोर क्रमशः 54.3 और 51.8 बना हुआ है। हालांकि बस्तर संभाग के लिए ये बड़ी उपलब्धि है कि बीजापुर जिला 59वीं रैंक से सीधे 5वीं रैंक पर आ गया है, लेकिन जो काम हुए हैं, उनमें कोई खास उपलब्धि मिलती नहीं दिख रही है। शिक्षा के मानक में कोंडागांव जिला 51.3 डेल्टा स्कोर लेकर 27वें नंबर पर है, जो दिसंबर में 89वें रैंक पर रहा।
कृषि व जल संसाधन में बस्तर जिला 18वें रैंक पर
कृषि व जल संसाधन में बस्तर जिला 18वें रैंक पर है, जहां जहां जिले का डेल्टा स्कोर 26.6 रहा है। वहीं नारायणपुर जिला 20वें रैंक के साथ 18.3 डेल्टा स्कोर लिए हुए है। 52वें रैंक पर कांकेर जिला 22.8, 53वें रैंक पर दंतेवाड़ा 23.8, 96वें रैंक पर बीजापुर जिला 13.4, 97वें रैंक पर कोंडागांव जिला 17.1 और 98वें रैंक पर सुकमा जिला 23.9 डेल्टा स्कोर रहा।
स्वास्थ्य व पोषण में बीजापुर पहुंचा चौथे नंबर पर
स्वास्थ्य व पोषण में बीजापुर जिले ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि बीजापुर जिला इस मानक पर चौथे पायदान पर है, जिसका डेल्टा स्कोर भी 73.5 है, जबकि दिसंबर में बीजापुर जिले का डेल्टा स्कोर 71.5 था। ऐसे ही नारायणपुर जिला 78.5 डेल्टा स्कोर के साथ 16वीं रैंक पर रहा, 22वें पायदान पर सुकमा जिले का डेल्टा स्कोर 78.5 है। 40वें नंबर पर कोंडागांव जिला 77.2, 66वें नंबर पर कांकेर जिला 80.2, 78वें रैंक पर दंतेवाड़ा 79.5 और 93वें नंबर पर बस्तर जिले का डेल्टा स्कोर 78.6 है।