कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक

रायपुर: बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. अब वे हमारे बीच नहीं रहे. दिल्ली के एम्स अस्पताल में थे भर्ती 58 साल की उम्र में हुआ निधन. उनके ठीक होने की सभी को उम्मीद थी. आखिर वे अलविदा कह गए. सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया, और कहा – कॉमेडी प्रेमियों के ‘गजोधर’ राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार दुखद है।
उन्होंने हास्य विधा का एक नया स्वरूप देश के सामने प्रस्तुत किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवार तथा चाहने वालों को हिम्मत दे। राजू श्रीवास्तव के यूं अचानक अलविदा कहने से सभी शॉक्ड हैं. बॉलीवुड और टीवी गलियारों में मातम पसरा हुआ है. किसी को भी इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा. सोशल मीडिया पर नम आंखों से फैंस और सेलेब्स कॉमेडियन को याद कर रहे हैं. उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वो चेहरा जो हमेशा हंसता हुआ ही नजर आया था, चाहे टीवी स्क्रीन हो या सोशल मीडिया अकाउंट, अपने शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर की बदौलत करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजू का यूं अलविदा कह जाना शॉकिंग है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में राजू की कमी कोई नहीं पूरी कर पाएगा.