अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
रास्ता रोककर शराब पीने के लिए मांगा पैसा, नहीं देने पर राहगीर को मारा मुक्का
तहलका न्यूज दुर्ग// दुकान से सामान खरीद कर जा रहे प्रार्थी का रास्ता रोककर आरोपी ने शराब पीने के लिए पैसा मांगा। पैसा नहीं देने पर आरोपी ने प्रार्थी की पिटाई कर दी प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 32, 506 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 56 शिव पारा निवासी सत्तू यादव रिक्शा चलाता है। 30 अप्रैल की शाम को 7:30 बजे वह शिवपारा पुलगांव पानी टंकी के पास दुकान से सामान खरीद कर घर जा रहा था। उसी समय आरोपी सुमित मसीह उर्फ जोगु प्रार्थी के पास आया और शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा। जब सत्तू यादव ने पैसा देने से मना किया तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए हाथ- मुक्के से प्रार्थी की पिटाई कर दी। इससे प्रार्थी को चोंटे आई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।