कबीरधाम विशेषकवर्धा

Kawardha: गुड़ फैक्ट्री में भीषण आग मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंचा,देखिए वीडियो…

कवर्धा।।  थाना पिपरिया के लक्ष्मी गुड उद्योग मलिक का नाम द्वारका प्रसाद चंद्रवंशी के गुड फैक्ट्री में रखे बागस में लगी भीषण आग को दमकल कवर्धा के जवनों द्वारा कड़ी मशक्कत से कंट्रोल कर बुझाने का कार्य किया जा रहा है,फिर हॉल आग पर काबू पा लिया गया है, घटना की जांच शुरू कर दिया गया है।

अधिकारी विजय कुमार तिर्की फायर प्रभारी किशोर श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कार्य दमकल कर्मचारी वाहन चालक सुरेंद्र धुर्वे फायरमैन राजेश बघेल बद्री सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button