अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

राष्ट्रभक्ति जागृत करते हुए मतदाता जागरूकता को लेकर “वोट फॉर भारत मैराथन” का किया आयोजन

तहलका न्यूज दुर्ग// खेलों भारत छत्तीसगढ़ जो की प्रदेश के खेल विद्यार्थियों के विकास एवं खेल जगत से संबंधित कार्यक्रम आयोजन करने की दिशा में विगत कई वर्षों से कार्य करते आ रहा है। इसी क्रम आने वाले इस लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान का उद्देश्य लेकर खेलो भारत दुर्ग के द्वारा रन फॉर वोट का अभियान लिया गया है, जिसमे सभी विद्यार्थीयो एवं नागरिको को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता के लिए मैराथन वोट फॉर भारत का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य रूप से दिलेश्वर उमरे जी, विकास जायसवाल जी, हरभजन सर, दामोदर राव सर, पलाश घोष जी, प्रवीण यादव जी उपस्थित रहे। दिलेश्वर जी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए एवं समस्त युवा वर्ग को विवेकानंद जी का स्मरण कराते हुए कहा की स्वामी जी कहा करते थे की उठो जागो और तब तक न रूको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए तो इस हेतु हमे अपने लक्ष्य के प्रति सजग होने की आवश्यकता है एवं अपने मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन करने की आवश्यकता है।

विकास जायसवाल जी ने कहा की यह जो रन फॉर भारत, उससे खिलाड़ियो के प्रतिभा निखार के आया है उन्होंने अटल जी को याद करते हुए एक कविता सुनाई कि भारत कोई भूमि का टुकड़ा नहीं है जीता जागता राष्ट्रपुरुष है, ये वंदन की धरती है ये अभिनंदन की धरती है, इसकी नदी हमारे लिए गंगा और कंकड़ हमारे लिए शंकर है, हम जियेंगे तो इस भारत के लिए और मरेंगे इस भारत के लिये, मरने के बाद भी गंगाजल में हमारी अस्थियों को कोई कान लगाकर सुनेगा तो एक ही आवाज़ आएगी भारत माता की जय। विभाग संयोजक पलाश घोष जी ने कहा की आज खेलो भारत के माध्यम से यह जो मैराथन रन फॉर वोट हुआ तो यह सिर्फ जीत या हार का मैराथन नही था अपितु यह मैराथन तो उस युवा वर्ग एवं ऐसे प्रत्येक नागरिकों के लिए था जो जागरूकता के आभाव में मतदान नही कर पाते और जब यह मैराथन तो सम्पूर्ण समाज को जागरूक करते हुए इस लोकतंत्र के महापर्व में भारत के प्रत्येक मतदाता को मतदान करने एवं ऐसा करते हुए शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रयास करना।

जिला संयोजक प्रवीण यादव ने कार्यक्रम की जानकारी बताते हुए कहा की यह मैराथन सेक्टर 02 भिलाई विद्यालय से प्रारंभ होकर  ग़्लोब चौक होते हुए सेक्टर 2 भिलाई विद्यालय ग्राउंड में पूर्ण हुआ, भैया वर्ग में प्रथम स्थान पर ओमकार वर्मा द्वितीय मनीष साहू तृतीय वसीम खान रहे वही बहन वर्ग में प्रथम स्थान में शीतल साव द्वितीय काजल तृतीय रिंपल रही सभी विजयी प्रतिभागियों के साथ शीर्ष 10 प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया, इस मैराथन में वैभव, अभिषेक, अंश, मिहिर, मानव, संतोष, उदित एवं सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button