अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

“एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी” जी हां इस वाक्य को सार्थक बनाने वाला एक मामला आया सामने!

तहलका न्यूज दुर्ग// मोटरसाइकिल मांग कर अधिक समय तक ले जाने एवं उसमें पेट्रोल नहीं भराने की बात को लेकर आरोपी ने प्रार्थी के साथ मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर अंजोरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 बी के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम बिरेझर बस्ती अंजोरा निवासी खेमचंद देशमुख ड्राइवरी का कार्य करता है। 29 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे वह किशोरी लाल देशमुख के साथ कुर्मी भवन के पास बैठा हुआ था। तभी किशोरी लाल देशमुख का लड़का उमेश देशमुख आया और 10 मिनट में आ रहा हूं कहकर प्रार्थी की मोटरसाइकिल होंडा शाइन क्रमांक सीजी 07 सी के 9427 को मांग कर ले गया। आधा घंटा बीत जाने पर भी उमेश नहीं आया। इस पर प्रार्थी उसके पिता के पास दोपहर 12:00 बजे पहुंचा जहां पर उमेश मोटरसाइकिल के साथ मिला। जब प्रार्थी ने कहा कि 10 मिनट के लिए गाड़ी ले गए थे इतना देर क्यों कर दिए और गाड़ी में पेट्रोल क्यों नहीं भरवाये हो। यह सुनकर आरोपी उमेश गुस्से में आ गया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर स्टील के पाइप से प्रार्थी पर वार कर दिया, इससे प्रार्थी को चोंटे आई।

Related Articles

Back to top button