अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
रोड में खडी भारी वाहनों पर दुर्ग यातायात पुलिस ने किया गया अपराध दर्ज, जानिए क्यों?
तहलका न्यूज दुर्ग// सडक दुर्घटना के मुख्य कारणों मे से 01 नो पार्किग में खडे वाहनो पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा अपराध की धारा 283 की कार्यवाही संबंधित थानों के अंतर्गत दर्ज कराते हुए वाहन जप्त किया गया। नंदनी रोड में सडक पर खडे 05 भारी वाहन क्रं सीजी 04 एमसी 4114, एमएच 27 बीएक्स 7771, एनएल 01 एफ 9727, आरजे 09 जीडी 6956, आरजे 27 जेडी 0996 के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना छावनी एवं कुम्हारी में धारा 283 के अंतर्गत अपराध दर्ज कराया गया जिस पर संबंधित थाने के द्वारा वाहन जप्त कर वाहन मालिक एवं चालक को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय पेश किया जावेगा। साथ ही सडक किनारे गैरेज संचालन करने वाले को समझाईस दिया गया कि सडक पर वाहन खडा कर कार्य न करें जिससे सडक जाम एवं दुर्घटना की संभावना निर्मित होती है।