राज्य पात्रता परीक्षा इस बार भी होगी 19 विषयों के लिए

सेट: व्यापमं ने चुनाव आयोग से मई में आवेदन मांगने की अनुमति मांगी थी
तहलका न्यूज रायपुर// राज्य पात्रता परीक्षा यानी सेट जुलाई में आयोजित की जाएगी। इसके लिए मई में आवेदन मंगाने की तैयारी है। इसे लेकर व्यापमं ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है। पिछली बार सितंबर 2019 में यह परीक्षा हुई थी। तब जो 19 विषय थे, इस बार भी उनके लिए ही परीक्षा होगी। किसी भी नए सब्जेक्ट को शामिल नहीं किया गया है।
हालांकि, शिक्षा (एजुकेशन) को सेट में शामिल करने की मांग की गई है, लेकिन इस बार नए विषय का शामिल होने मुश्किल है। जानकारों का कहना है कि पेट के लिए कुछ दिनों पहले ही विज्ञापन जारी हो चुके हैं। इसके अनुसार तैयारी की जा रही है। नया सब्जेक्ट को अभी शामिल करने से परीक्षा में देरी हो सकती है। उधर, व्यापमं से सेट के आवेदन की तैयारी की जा रही है।
प्रदेश में पांचवीं बार होगी राज्य पात्रता परीक्षा
प्रदेश के कॉलेज व विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए सेट का आयोजन किया जा रहा है। राज्य बनने के बाद अब तक यह परीक्षा वर्ष 2013, 2017, 2018 और 2019 में आयोजित की जा चुकी है। इस तरह से जुलाई 2024 में पांचवीं बार यह परीक्षा होगी। पिछली बार की सेट के लिए व्यापमं को 56712 आवेदन मिले थे। इनमें से 43256 परीक्षा में शामिल हुए। जबकि दो हजार अभ्यर्थी क्वालिफाई हुए थे।
जानकारी के मुताबिक आचार संहिता के दौरान राज्य में पीएसस्से को छोड़कर अन्य किसी भी संस्थान को प्रतियोगी, प्रवेश या पात्रता परीक्षा के नए आवेदन और आयोजन के लिए चुनाव आयोग की अनुमति जरूरी है। पिछली बार विधान सभा चुनाव के दौरान व्यापमं ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी। इसके बाद अपेक्स बैंक की परीक्षा हुई। इस बार आवेदन के लिए अनुमति मांगी गई है। वहां से अनुमति मिली तो मई में आवेदन मंगाए जाएंगे, अन्यथा फिर आचार संहिता खत्म होने के बाद फार्म भरे जाएंगे। करीब साढ़े तीन साल बाद राज्य में सेट का आयोजन किया जा रहा है। पिछली बार हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, वाणिज्य, विधि, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, फिजिकल एजुकेशन और होमसाइंस जैसे विषयों के लिए यह परीक्षा हुई थी। इस बार इनमें ही परीक्षा का प्रस्ताव है।
पीएटी व पीवीपीटी का बदलेगा शिड्यूल
प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पोष्टी) और प्री बेटनरी पॉलीटेक्निक टेस्ट (पीवीपेटी) के लिए 16 जून की तारीख निर्धारित की गई है। इसके लिए कुछ दिन पहले व्यापमं से सूचना जारी की गई थी। लेकिन इस शिड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। गौरतलब है कि व्यापमं से इंजीनियरिंग, बीएड-डीएलएड, बीएससी नर्सिग, एमएससी नॉसिंग, पोस्ट बेसिक नॉसिंग, पॉलीटेक्निक, एमसीए फार्मेसी जैसी ग्यारह प्रवेश परीक्षाएं होंगी। यह परीक्षाएं 13 जून से शुरू है।