अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
मंदिर के पास खड़ी मोटरसाइकिल पर चोरों ने किया हाथ साफ, मामला दुर्ग कोतवाली थाना में हुआ दर्ज

दुर्ग, छत्तीसगढ़// जिला अस्पताल के पीछे स्थित गणेश मंदिर के पास खड़ी मोटरसाइकिल की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है ।पुलिस ने बताया कि ग्राम आमालोरी वार्ड नंबर 12 गाड़ाडीह निवासी अजय कुमार ठाकुर 20 अप्रैल को जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए आया हुआ था। उसने अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 07 एल आई 7509 को जिला अस्पताल के पीछे स्थित गणेश मंदिर के पास खड़ी कर दिया था और पैदल ही वह जिला अस्पताल चला गया था। लगभग 3 घंटे बाद जब वह वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी।
