सावधान! किसी भी लिंक पर सोच समझकर करें क्लिक, क्योंकि लिंक क्लिक करते ही खाते से हजारों रुपए गायब होने का मामला आया सामने।
तहलका न्यूज दुर्ग// अमेजॉन शॉपिंग के माध्यम से खरीदे गए पर्दे को वापस करने के बाद रकम वापसी को लेकर प्रार्थी धोखाधड़ी का शिकार हो गया। अज्ञात मोबाइल धारक ने चार बार में प्रार्थी के खाते से 92,992 रुपए निकाल लिए। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि कदम कैपिटल अंजोरा निवासी जगजीत सिंह ने कुछ दिन पूर्व अमेजॉन शॉपिंग से पर्दे का आर्डर दिया था। पर्दा खोलकर देखने के बाद जब प्रार्थी को पर्दा पसंद नहीं आया तो उसने पर्दे को वापस भिजवा दिया। डिलीवरी बॉय ने बताया कि उनके द्वारा पर्दे की दी गई रकम 1999 रुपए उनके खाते में वापस आ जाएंगी। 25 अप्रैल को प्रार्थी के मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल धारक ने फोन किया और पूछा कि पर्दा वापस होने के बाद रकम मिली कि नहीं। जब प्रार्थी ने कहा कि रकम वापस नहीं मिली है तब अज्ञात मोबाइल धारक ने एक लिंक भेजा और कहा इस लिंक को क्लिक कर दें पैसा मिल जाएगा। उसके झांसे में आकर जब प्रार्थी ने लिंक को क्लिक किया तो उसके खाते से रकम पार हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।