अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़बिलासपुर जिला
जस्टिस राकेश मोहन होंगे छत्तीसगढ़ के स्थायी जज

तहलका न्यूज बिलासपुर// छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एडिशनल जज राकेश मोहन पांडेय अब हाईकोर्ट के स्थायी जज होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने इसकी सिफारिश की है। जस्टिस राकेश मोहन पांडेय के अलावा कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के दो एडिशनल जज को भी एक साल के लिए सेवा विस्तार दिया है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलिजियम ने एडिशनल जज सचिन सिंह राजपूत और जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल को एक साल के लिए सेवा विस्तार दिया है। कॉलिजियम ने सिफारिश से पहले छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी राय ली है, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।