अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिलाशिक्षा एवं नौकरी

शिक्षा व नौकरी : इनकम टैक्स विभाग में निकली बंपर भर्ती,18 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन

रायपुर। भारतीय आयकर विभाग ने टैक्स इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  www.incometaxindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

बता दें कि, इस भर्ती के तहत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए और मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया होना जरूरी है. खेल योग्यता और इस भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से लेकर 30 साल के बीच में होनी चाहिए. लेकिन आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार विशेष  छूट प्रदान की जाएगी. इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता और ग्राउंड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button